
महापौर की उपस्थिति में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ शुभारंभ,सफाई कर्मियों एवं उनके परिवार जनों को स्वास्थ्य जांच के साथ शासन के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का किया गया प्रयास
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत स्वच्छता कर्मियों का जांचा स्वास्थ्य
धमतरी | शहर में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। 22 सितंबर शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में स्वच्छता दीदी,सफाई कर्मियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही शिविर के दौरान शासकीय योजनाओं जैसे पेंशन,प्रधान मंत्री आवास,नल कनेक्शन,मुख्यमंत्री मितान योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,श्रम पंजीयन,राशन कार्ड जैसे विभिन्न योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप भी लगाया गया जहां पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया गया।
भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देश में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा पिछले दिनों स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत निगम की टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था। सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, आम नागरिकों द्वारा शहर में रैली निकालकर सफाई की गई व लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसी कड़ी में निगम द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया।
महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में आयोजित शिविर के दौरान निगम के सफाई कर्मियों, स्वच्छत दीदी व उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कैंप लगाकर जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य जांच और रक्त जांच करने के साथ ही दवाएं बांटी गई।
इस दौरान पार्षद संजय डागौर, सहायक अभियंता महेंद्र जगत,प्रकृति जगताप सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं योजना से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।