
धमतरी | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्यों के नियोजन में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमतरी, कुरूद, नगरी एवं सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी का दूसरा चरण प्रभावशील है|
जिसमें अत्यधिक पाॅजिटिव केस प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। आगे उन्होंने यह भी बताया कि-कोविड-19 लक्षण वाले श्रमिकों को स्वस्थ होने के उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कराकर ही कार्य में नियोजित किया जावें। सही ढंग से मास्क पहने, नियमित रूप से हाथों की अच्छे से धुलाई और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्य में श्रमिकों को नियोजित किया जावें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ कराये जावें, जिससे की श्रमिकों को अन्यत्र ग्राम पंचायतों में कार्य करने के लिए न जाना पड़े। श्रमिकों के कोविड-19 पाॅजिटिव होने पर काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में स्वास्थ्य विभाग के अमलों को सहयोग किये जावें एवं संबंधित श्रमिकों को स्वस्थ होने के उपरांत ही कार्य में नियोजित किये जावें। 45 वर्षों से अधिक आयु वाले श्रमिकों को कोविड-19 टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किये जावें एवं यह सुनिश्चित किये जावें कि उक्त आयु वाले सभी श्रमिक टीकाकरण के उपरांत ही कार्य में आयें। इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रोत्साहित किये जावें। अत्यधिक भीड़-भाड़ या अनावश्यक एक जगह एकत्र रहकर कार्य संपादित न किये जावें। साथ ही रोजगार सहायक एवं मेटों को संक्रमण के रोकथाम व उपचार के संबंध में श्रमिकों को जानकारी उपलब्घ कराने हेतु निर्देशित किये जावें। शासन के द्वारा कोविड-19 रोकथाम एवं संक्रमण के संबंध में जारी नवीनतम आदेशों का कड़ाई से पालन किये जावें।