
कोरोना महामारी के बाद सीनियर सिटिज़न का मनोबल बढ़ा रहा आयोजन:देवेन्द आजमानी
मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी रात्रिकालीन टूर्नामेंट के सातवें दिवस के द्वितीय एवं तृतीय मैच के अतिथि पूर्व पार्षद गण एवं वरिष्ठजनों नें टॉस कराकर किया समाजसेवी श्री दीपक मित्तल जी नें सुभाष नगर औऱ सोरिद के बीच टॉस कराया,मोटर स्टैंड वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती प्रीति दिलीप बजाज नें आयोजन को लेकर कहा कि यह आयोजन छोटे बड़े, अमीर ग़रीब, गाँव शहर जाति पाती के भेदभाव को दूर कर एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है, वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवेंद्र आजमानी नें कहा कि कोरोना महामारी के बाद इस तरह के आयोजन में मंच मिलने औऱ एक दूसरे से मिलने जुलने से आपसी सौहाद्र बढाकर मनोबल बढाने वाला साबित हो रहा है।
कार्यक्रम में मीना बैगा जी,हबुन्निशा हाशमी,कुशल देवांगन,रमेश देवांगन,गंगाराम घृतलहरे,प्रीतम सिन्हा,प्रवीण नामदेव,भूषण तेली,अमित वाल्मीकि,विक्रांत पवार,रामचंदवाधवानी,प्रीति बजाज,दिलीप बजाज
आर के मल्होत्रा जी,कैलाश सोनकर,आवेश हाशमी जी सहिंत वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
20/03/2022 के मैच
1. नयापारा-मोटर स्टैंड वार्ड
2. पहले मैच की हारी टीम-डॉक बंगला वार्ड
3. पहले मैच की जीती टीम-डॉक बंगला वार्ड
4. भटगांव-तेलिन सत्ती