गायत्री महायज्ञ एवं नारी जागरण कार्यक्रम 26 एवं 27 मार्च को

274

धमतरी | गायत्री महायज्ञ एवं नारी जागरण कार्यक्रम दिनांक 26 एवं 27 मार्च 2022 को बालाजी जी कॉलोनी कालिका मंदिर के पास कर्मा चौक गोकुलपुर धमतरी में आयोजित होंगी । इस कार्यक्रम प्रवचन कर्ता एवं यज्ञ आचार्य युग पुरोहित श्री ओम प्रकाश भाई जी की टोली होंगे l प्रथम दिवस 26 मार्च दिन शनिवार प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक भोजन अवकाश दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक देव स्थापना प्रज्ञा पुराण |

द्वितीय दिवस दिनांक 27 मार्च दिन रविवार प्रातः 8:00 बजे से 12:30 बजे गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक भोजन अवकाश दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक नारी जागरण कार्यक्रम सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक दीप महायज्ञ एवं टोली की विदाई सम्पन्न होगी ।आज विधिवत यज्ञ स्थल पर मंत्रोउच्चार के साथ भूमिपूजन किया गया । संचालन समिति के संरक्षक हर्षद भाई मेहता प्रबंन्ध प्रमुख ट्रस्टी, सह सरक्षक राजकुमार साहू पूर्व ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ धमतरी सहयोगी श्रीमती खिलेश्वरी किरण, श्रीमति अंजना रणसिंह यज्ञ समिती के अध्यक्ष सुनील चौबे उपाध्यक्ष नोहर देवांगन कोषाध्यक्ष चित्रभान सिन्हा संगठन प्रभारी राजू सोनी एवं गायत्री परिवार गोकुलपुर इकाई के गोविंद मिनपाल कौशल प्रसाद साहू शेखन लाल साहू घनश्याम ठाकुर राजू साहु माखन लाल साहू गजानद साहू शैलेश चन्द्राकर तेजेन्द्र साहू विजय मेहरा श्रीमती लक्ष्मी यशोदा प्रमिला गुणेश्वरी संगीता गीता सुवासिनी सावित्री सविता चन्द्राकर अमृत मीना साहू झरनारानी रेखा भुनेश्वर तारक मीना साहू भुनेस्वर देवांगन प्रोफेसर चंद्रिका साहू डॉ अनिल गजपाल पार्षद ईश्वर सोनकर एवं समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है । उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार साहू ने दी ।