भारतीय जैन संघटना ने किया तालाब पुनर्जीवन कार्य का विस्तार

9

फोर्स मोटर्स के सहयोग से किया जा रहा कार्य

धमतरी | भारतीय जैन संघटना द्वारा छत्तीसगढ़ को सुखा मुक्त बनाने, जल समृद्ध बनाने तथा खेती में हरियाली लाने, इस अभियान का प्रारंभ किया गया है। इस पहल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डाॅ. अभय जी फिरोदिया ने ली है। इस अभियान के तहत सूखाग्रस्त गांव को चिन्हांकित कर तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी जिले के ग्राम जी जामगांव के उल्लाही खार तालाब, मड़ेली के पुरैना तालाब में कार्य पूर्ण करने के बाद ग्राम कचना के जानकी बांध तालाब और ग्राम सेहराडबरी के गौठान तालाब मे जल की उपलब्धता व वाटर लेवल बढ़ाने के उद्देश्य से गहरीकरण व स्वच्छता कार्य का शुभारंभ किया गया है । उद्घाटन के इस सुनहरे अवसर पर कचना मे  पुरूषोत्तम चक्रधारी (सरपंच),दयाराम साहु,विरेन्द्र सोनवानी, चित्ररेखा चक्रधारी , राजकुमारी बंजारे, तोरण सोनवानी वहीं सेहराडबरी मे  किशन नेताम (सरपंच) हेमंत साहू(उप सरपंच), कांती कुंजाम, उषा भारती, अमरबती, नुतन,भुमिका सहित अन्य ग्रामीण जन और जिला कार्यक्रम समन्वयक डेमन सोनकर उपस्थित रहे।

बीजेएस के जिला अध्यक्ष कुशल चोपड़ा व सचिव आकाश कटारिया ने बताया कि हमे धमतरी जिले में 4 तालाबों के गहरीकरण करने की जिम्मेदारी मिली है। जिसके लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव बीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज लुंकड़, श्री विजय गंगवाल (बीजेएस राज्य सचिव) का सतत् मार्गदर्शन मिल रहा है। कार्य उद्देश्य के बारे मे बताते हुए कहा की अगर हम पानी के महत्व को समझते हुए अभी से इसका दुरुपयोग करना बंद कर दे व पानी का संरक्षण प्रारंभ कर दे तो आने वाले वर्षों में बहुत हद तक इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। गांव के किसानों को इस अभियान के तहत हम प्रोत्साहित भी कर रहे है की दूसरी फसल धान का न लेकर दलहन तिलहन का फसल ले। साथ ही गहरीकरण से निकाली जा रही मिट्टी को पंचायत के सहयोग से किसानो को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि किसान मिट्टी को खेतो में डाले जिससे जमीन की उपजाऊ क्षमता मे वृद्धि हो। इस कार्य के लिए बीज़ेएस के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल बरडिया, श्रीमती सुर्या लूंकड़, श्रीमती राखी राखेचा, श्रीमती बसंती नाहर, संकेत बरडिया, ललित घीया, राहुल बोहरा, विक्की बोहरा व सभी समाज जनो ने अपनी शुभकामनाये दी है।