
बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर,शिवरतन शर्मा,महेश गागड़ा,रंजना साहू सहित तमाम बड़े नेता रहे उपस्थित
भूपेश बघेल कुर्सी बचाने के लिए छत्तीसगढ़िया की सेवा के बदले सोनिया,राहुल,प्रियंका की सेवा कर रहे हैं – बृजमोहन अग्रवाल
धमतरी वालों को भूपेश बघेल का कीचड़ से अभिनंदन करना चाहिए – अजय चंद्राकर
भूपेश सरकार ने धमतरी के विकास में भेदभाव किया – रंजना साहू
अजय चंद्राकर ने कहा गोपाल मथुरा छोड़ द्वारका चले गए अब गोपाल धमतरी नहीं आएंगे
धमतरी | प्रदेश में परिवर्तन के संकल्प को लेकर निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज 952 किलोमीटर की यात्रा के पश्चात धमतरी पहुंची जहाँ विशालजनसभा में हजारों कार्यकर्ता पहुंचे,देमार में युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाल कर स्वागत किया,देमार से निकलकर तेलीनसत्ती,अर्जुनी और शहर के विभिन्न स्थानों में यात्रा का स्वागत किया गया,जनसभा के बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची और वहां दर्शन पश्चात सिहावा विधानसभा के लिए आगे बढ़ी,कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर,महेश गागड़ा,शिवरतन शर्मा,रंजना साहू,कमल चंद्र भंजदेव पहुंचे, जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धमतरी के विकास में अपनी जान खपाने वाले पंढरीराव कृदत्त,पंढरीराव पवार,छोटेलाल श्रीवास्तव,हनुमान प्रसाद मिश्रा,ताराचंद हिंदूजा,विष्णु प्रसाद हिरवानी जी के संघर्षों को याद करते हुए कहा ये तपस्वियों की भूमि है और हमारे पुराने नेताओं ने अपना जीवन खपा कर धमतरी में कमल खिलाकर धमतरी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया था लेकिन आज क्या हालत है छत्तीसगढ़ की,जब प्रदेश की जनता अन्यायी,अत्याचारी,भ्रष्टाचारी अवैध वसूली से परेशान है तो आज वो जनता परिवर्तन चाहती है उसी परिवर्तन की क्रांति लेकर आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश में निकली है,इस सरकार ने दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी किसी युवा को इन्होंने रोजगार नही दिया,बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया,पीएससी में बिना पैसे किसी की भर्ती नहीं हो रही है,नौजवानों को नशे का सौदागर बना रही है ये सरकार,अफीम कोकीन चरस गांजा बेचने में इस सरकार ने कीर्तिमान रचा है,महादेव एप में छत्तीसगढ़ के दस लाख नौजवानों को सट्टा में बर्बाद कर दिया,बड़ी बड़ी घोषणा किये इन्होंने लेखों काम एक भी नहीं हुआ,नगर निगम में संपत्ति कर आधा करने का वादा किया था आधा तो नहीं हुआ उल्टा कर में वृद्धि किया,भूपेश बघेल ने गरीब से छत छीना प्रधानमंत्री आवास के सोलह लाख ग्रामीण पांच लाख शहरी आवास को भूपेश सरकार ने छीन लिया,जलजीवन मिशन का पैसा इस सरकार ने खा लिया गरीबों के नल का पैसा खा लिया किसी वर्ग को इस सरकार ने नहीं छोड़ा,हमारी सरकार ने एक रुपए किलो में चांवल दिया,एक एक गांव में करोड़ों के विकास कार्य हुए आज लाख का भी कम नहीं हो रहा है,हमने अटल जी के सपनों की ओर समृद्ध प्रदेश बनाया इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को पांच साल में बर्बाद कर दिया है जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है |
पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए कहा धमतरी ने 1965 में विरोध की राजनीति को स्वर दिया था तब हमने धमतरी की तीनों सीटें जीती थीं,आज उसी क्रांति की पुनः आवाज़ जनता के बीच से आ रही है,हमारे प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण लेकर पुरुष प्रधान समाज की अवधारणा को बदलते हुए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का कार्य किया है,प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को नारी सशक्तिकरण करते तीन तलाक जैसी कुरीति से बचाया है,केंद्रीय योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया,धमतरी की सभी बड़ी मांगों को डॉ रमन सिंह जी की सरकार ने पूरा किया था भूपेश सरकार ने सत्ता प्राप्त कर विकास को बाधित किया,धमतरी की जनता को सड़क के लिए तरसा दिया है इस भूपेश सरकार ने,आगे श्री चंद्राकर ने धमतरी को ईडी के भूकंप से हिलने का केंद्र बताते हुए कहा ईडी और इनकम टैक्स से जब छत्तीसगढ़ कांपने लगता है दारू की वसूली से जब कांपने लगता है जुए सट्टे की वसूली से जब प्रदेश कांपने लगता है तो उसकी कंपन से धमतरी हिलने लगता है क्योंकि यहीं से बंटवारा होता है यहीं से कांग्रेस तक पहुंचता,विचारधारा की भूमि को वसूली का केंद्र बना दिया है,सट्टा जुआ भूपेश बघेल जी का संरक्षित स्टार्टअप है,धमतरी नगर निगम क्षेत्र से शहर में एक उल्लेखनीय काम अगर हुआ है तो बताएं,उसके विपरीत अवैध कॉलोनी अवैध मकान नियमितीकरण के दर एमआरपी में उपलब्ध हैं,किसका कितना दर है उतना दीजिए और नियमितीकरण कराइये,स्थाई कनेक्शन के नाम से ठगी,बिजली कटौती,ओवर बिलिंग का अवैध धंधा यहां चल रहा है,इस सरकार ने किसानों का शोषण,बेरोजगारों का शोषण किया है,श्रृंगी ऋषि की इस पावन धरती में कांग्रेस ने अंतहीन भ्रष्टाचार अंतहीन वसूली अंतहीन चोरी की है जिसे आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता सत्ता से बाहर कर सुशासन को अपनाकर भाजपा की सरकार बनाएगी जिसमें हम धमतरी की तीनों सीटें जीतेंगे। धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा रंजना साहू ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ मिलने से इस सरकार ने रोका,धमतरी नगर निगम रेल्वे प्रभावितों को आज तक उनके हक का प्रधानमंत्री आवास का आशियाना नहीं दे पाई,फिनाइल में घोटाला उसके बाद जब कोई घोटाला नहीं मिला तो कचरे में भी घोटाला कर दिया,स्वच्छ भारत मिशन के 15वें वित्त का पैसा भ्रष्टाचार कर ये डकार गए,हमारी सरकार के समय में पास हुए ऑडिटोरियम को अब तक नगर निगम नहीं बना पाई,दर्री खरेंगा की जनता ने सड़क की मांग के लिए अपना खून बहाया है,कई पदयात्रा हुई लेकिन सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है,धमतरी के विकास में इन्होंने सिर्फ भेदभाव कर धमतरी को उपेक्षित रखा है।
कार्यक्रम को शिवरतन शर्मा एवं शशि पवार ने भी संबोधित किया तो वहीं मंच पर नीलू शर्मा,हलधर साहू,शशि पवार,राजीव पांडे,इंदर चोपड़ा,कुंजलाल देवांगन,निर्मल बरड़िया,प्रितेश गांधी,नेहरू निषाद,अर्चना चौबे,बालाराम साहू,सरला जैन,खिलेश्वरी किरण,हेमंत माला,नरेंद्र रोहरा,कविंद्र जैन,डॉ एन पी गुप्ता,अरविंद मुंडी,श्यामा नरेश साहू,चेतन हिंदूजा,बीथिका बिस्वास,विजय साहू,मुरारी यदु,उमेश साहू,हेमंत चंद्राकर,कैलाश सोनकर,चंद्रकला पटेल,भगत यादव,मोहम्मद हनीफ,डेनिस चंद्राकर मंच पर उपस्थित रहे।