Home Latest भाजपा कि साय सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं प्रदेशवासी...

भाजपा कि साय सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं प्रदेशवासी : रंजना साहू

रंजना साहू ने किया ग्राम बिरेतरा में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण

धमतरी | ग्राम बिरेतरा में हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष एवं हाई स्कूल में टाईल्स कार्य, प्राथमिक स्कूल भवन में जीर्णोद्धार एवं टाईल्स कार्य, बाजार चौक में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से जिला पंचायत सदस्य दमयंतिन साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,सरपंच ऊषा साहू, उप सरपंच डॉ विनेश्वर साहू व ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

शासन की योजनाओं जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ में सुशासन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि हमने बनाया है हमे ही संवारेंगे यह भाजपा की सरकार ने सिद्ध कर दिया है जहां एक ओर महतारियों को आत्मनिर्भर बनते हुए आर्थिक रूप से सक्षम बना रहे हैं तो वहीं किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद सर्वाधिक मूल्य दे रही है, भारतीय जनता पार्टी निरंतर विकास के नए आयाम लिख रहे हैं निरंतर गांव व शहरों में विकास कार्य हो रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि इस क्षेत्र में 5 वर्ष के अपने कार्यकाल में पूर्व विधायक रंजना साहू ने अनेक विकास कार्य कराए हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने निर्माण कार्य के लिए बधाई दिए। लोकार्पण कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच उषा भीखम साहू ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपसरपंच विनेश्वर साहू, बसंत राम साहू, बिहारी राम साहू, सेवाराम साहू, पारथ राम साहू, खिलावन साहू, ग्राम पटेल सिरा सिंह साहू, नरेंद्र कुमार, कंशुराम साहू, चितेरी राम, बलदेव साहू, संतु साहू, अलखराम सेन, हेमंत, झूमुख साहू ,रमेश साहू, टीकाराम साहू, नूतन साहू, परसराम साहू, अजीत साहू, मोहन यादव, शरद साहू, शिव नारायण साहू, वीरेंद्र पटेल, मेवाराम साहू, सुमित्रा ध्रुव, कल्याणी साहू, कामिनी साहू, योगिता यादव, सोना बाई तारक, दशरी बाई, शांति तारक, ओमान लाल निर्मलकर, प्रीतम साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version