आदर्श विवाह के तहत दर्जनों जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
धमतरी। सत्ती मंदिर प्रांगण तेलीनसत्ती में 17 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य तेलीनसत्ती माता महोत्सव का आयोजन जिला साहू संघ, तहसील साहू संघ, परिक्षेत्रीय साहू संघ एवं ग्रामीण साहू समाज द्वारा किया गया है। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में तहसील साहू समाज धमतरी शहर द्वारा बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। धमतरी शहर तहसील सचिव रामकुमार साहू व जिला साहू संघ के सचिव लीलाराम साहू ने बताया कि पहले दिन 17 जनवरी को सुबह 11 बजे सामाजिक ध्वजारोहण, मंगल कलश पूजन, रथ पूजन, 11.30 बजे से रक्तदान शिविर, दोपहर 12 बजे कलश यात्रा देमार से सत्ती मंदिर तक, दोपहर 1 बजे पंडवानी, 2 बजे मां कर्मा की मूर्ति स्थापना, 3 बजे मातृ सभा, 4 बजे से भोजन प्रसादी तथा शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दूसरे दिन 18 जनवरी को सुबह 7 बजे से योग, वैदिक यज्ञ, घरेलू उपचार व स्वास्थ्य पर चर्चा, 9 बजे से रक्तदान शिविर, 11 बजे सामाजिक संगोष्ठी, दोपहर 1 बजे सनातन सभा, 3 बजे सर्व समाज अभिनंदन तथा 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। तीसरे दिन 19 जनवरी को सुबह 7 बजे योग शिक्षा, वैदिक यज्ञ, 9 बजे रक्तदान शिविर, 10 बजे कैरियर गाइडेंस, 11 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेल, दोपहर 12 बजे आदर्श सामूहिक विवाह एवं आशीर्वाद तथा 1 बजे नव निर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण होगा। जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू व धमतरी शहर तहसील अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी तेलीनसत्ती माता की महिमा के संबंध में समाज के लोगों को जानकारी हो इस उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारी में तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र साहू संघ, तेलीनसत्ती माता मंदिर समिति एवं साहू समाज जिला एवं तहसील के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। बैठक में अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी,रोहित कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज शहर धमतरी, गोपी किशन साहू जिला संगठन मंत्री, लीलाराम साहू जिला सचिव, रामेश्वर गंगबेर, चंद्रभागा साहू, निर्मला साहू, रामकुमार साहू , ब्रजेश कुमार साहू , मदन साहू , राजेंद्र साहू, ईश्वर साहू, पितांबर साहू, नारायण साहू, नीलमणि साहू, लक्ष्मण साहू, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र साहू, केवल सिंह साहू, भूषण साहू, कोमल साहू, भोलाराम साहू, हेमंत साहू, दिलीप साहू, सुखराम साहू, धर्मेश साहू, झुम्मन साहू, लालाराम साहू , गणेश राम साहू, खेमलाल साहू, महेश साहू, गेंदूराम साहू, मानिक राम साहू, मुकेश साहू, सालिक राम साहू, भोलाराम साहू, संतोषी साहू, दयावती साहू, जानकी साहू, मनमोहन तेलासी एवं समाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।