ब्रह्म गरबा प्रशिक्षण का बडी संख्या में लाभ ले रहे समाज जन

295

धमतरी | ब्राह्मण महिला मंच के तत्वावधान में प्रशिक्षित गरबा नृत्य कर्ताओ द्वारा ब्राह्मण समाज में निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं ताकि आगामी ब्रह्म गरबा में एकरूपता के साथ कार्यक्रम में भव्यता हो जहां बड़ी संख्या में सामज की महिलाओं और बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा हैं स्थानीय रामदेव मंदिर में चल रहे त्रिदिवसीय ब्रह्म गरबा प्रशिक्षण में भारी संख्या में समाजजन पहुँच रहे हैं ज्ञात हो कि ब्राह्मण महिला मंच द्वारा माँ दुर्गा की आराधना के प्रमुख पर्व नवरात्र पर तीन दिवसीय ब्रह्म गरबा का विशाल आयोजन किया जा रहा हैं समाज के इस आयोजन में सभी वर्ग हिस्सा लेकर माता की भक्ति में झूमने तैयार हो रहे हैं |

कोरोना काल के कारण तीन वर्षों से आयोजन नही हुवा था किन्तु इस वर्ष आयोजन को और भी अधिक शानदार तरिके से करने हेतु सामज की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार हैं पहले भी समाज द्वारा कई वर्षों तक आयोजन किया जा चुका है प्रशिक्षण मे पहुच रही भीड़ को देखकर कहा जा सकता हैं कि ब्रह्म गरबा नाईट अपनी सफलता की और अग्रसर हो रहा हैं आयोजन को सफल बनाने महिला मंच अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, बरखा शर्मा,अर्चना पाण्डेय, सीमा चौबे,साक्छि शर्मा,नीलम शुक्ला,आयुषी पाण्डेय, सपना पाण्डेय, रानी तिवारी,पवित्रा दीवान,हिना मिश्रा,प्रतिमा पांडे,नीतू त्रिवेदी,सोनिया,स्वेता शर्मा, सरिता तिवारी,दीक्षा शर्मा,साक्षी पांडे,मोहिनी पांडे युवा मंच के विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय, युवराज शर्मा,विशाल त्रिवेदी,ननकू महराज एवं पूरी टीम ने समस्त सामज जन से सपरिवार सामजिक ईस्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में पहुचने की अपील की हैं |