
(राजेश रायचुरा / आशीष मिन्नी ) धमतरी | 09 अप्रेल राइस मिलर एवं समाज सेवी वेद प्रकाश किरी निवासी अमलतास पुरम धमतरी के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में बी.एस.किरी चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक लाख इन्कावन हजार का चैक कलेक्टर रजत बंसल को उनके
कार्यालय में भेंट किया वही उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु से सौजन्य मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली से प्रभावित
होकर ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 250 नग सेनिटाईजर सहायतार्थ स्वरूप भेंट किये है| उनके इस पुनीत कार्य की सब ओर प्रशंसा की जा रही है |