Home Latest  बिलासपुर- रायपुर NH पर हादसा 5 ट्रक जलकर खाक

 बिलासपुर- रायपुर NH पर हादसा 5 ट्रक जलकर खाक

बिलासपुर|  बिलासपुर- रायपुर NH पर भोजपुरी टोल नाके के आगे देर रात एक बड़ी घटना हो गई। जिसमें दो खड़े ट्रकों को पीछे से आकर एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के टकराते ही चिंगारी निकली जिससे देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लग गई।

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर तैनात हो गई। एक ट्रक चालक की इस आगजनी में झुलसने की खबर है। यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल नाके को पार करते ही पंजाबी ढाबा के ठीक सामने की है। ट्रकों में आगजनी होने के बाद आसपास के लोग समेत ढाबा के संचालक, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version