विधायक ने कहा परेशान किसानों को राहत दिया जावे
धमतरी | बारिश का मौसम इस समय अत्यधिक लंबा होने तथा अंतिम दिनों तक बारिश होने के कारण गंगरेल बांध प्रभावित गांव में जो किसान धान का फसल लगाए थे उनकी फसल आज भी 3 फीट पानी में डूबी हुई है यहां तक की फसल पक कर तैयार हो गई है काटने की स्थिति में वहां के कृषक कमर तक के पानी में घुसकर धान की कटाई कर रहे हैं |कई बार उन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि गंगरेल बांध का गेट खोल कर पानी को कम किया जाए तो उन्हें फसल काटने में सुविधा मिल जाएगी तथा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |
यह पहला अवसर है जब किसानों को उक्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सैकड़ों एकड़ धान की खड़ी फसल के नुकसान का जायजा लेने तथा राहत देने के लिए कोई भी सामने नहीं आया अंत में जब किसानों ने अपने उक्त समस्याओं से विधायक रँजना साहू