धमतरी – कभी बारिश के दिनों में शहर से लगा हुआ ग्राम बलियारा टापू बन जाता था लोग 4 महीने का राशन की व्यवस्था कर रखते थे एक लंबे समय से बलियारा गांव का संपर्क बोडरा होते हुए संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग कई बार बलवती हुई लेकिन प्रशासनिक अकर्मण्यता कहें या फिर कोई चूक जिसके चलते यह इस बहुप्रतीक्षित मांग पर कोई न कोई ग्रहण लगते हुए ग्रामवासी अपने को ठगा हुआ महसूस करते थे ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वर्तमान विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने इस बहुप्रतीक्षित मांग पर काफी गंभीरता दिखाते हुए कई बार विभागीय मंत्री मुख्यमंत्री तथा जिम्मेदार अधिकारियों ,कर्मचारियों से मिलकर ग्राम बलियारा को बोडरा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क में लाने के लिए कड़ी मशक्कत की जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग ने इस रोड के महत्व को समझते हुए विधायक श्रीमती साहू के अनुशंसा पर 69.24 की