कुरूद | स्वतंत्रता दिवस के दिन गर पंचायत कुरुद के कारगिल चौक के पास वार्ड क्रमांक 9 में 5 वर्षीय बालक शिवांश राजपूत अपने घर की छत पर खेल रहा था| खेलते-खेलते वे छत के करीब से होकर गुजरी हुई गली लाइन को छू लिया और करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट आकर लड़का तड़पता हुआ चिल्लाने लगा। वहीं, छत में मौजूद मां सीमा राजपूत अपने पुत्र को तड़पता देख बचाने के लिए बालक को खुली हाथ से छू पड़ी, जिसके बाद वह झटके से कुछ दूर जा गिरी। इसी बीच छत में मौजूद बहन 12 वर्षीय जानवी राजपूत अपनी मां को झटके से दूर गिरते देख दौड़ी और अपने भाई को बचाने उसका पैर पकड़ा तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। फिर उन्होंने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए छत में रखी सुखी बांस की डंडे से करंट में चिपके भाई के हाथों को अलग किया और अपने 5 साल के भाई के साथ-साथ मां की भी जान बचा ली। छोटे भाई की जान बचाने वाले बहन की नगर में प्रशंसा की जा रही है।