फ्रीडम ने गंगरेल में निकाली कोरोना जागरूकता रैली, कहा मास्क और सेनेटाईजर का करें उपयोग

424

धमतरी | फ्रीडम इंडियन आर्मी एंड पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग तथा रेड क्रॉस की टीम द्वारा गंगरेल में ग्रामीणों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने अभियान चलाया गया | इस अभियान में स्टूडेंट , ट्रेनर एलके साहू भारतीय सेना से सेवानिवृत्त, पीएल साहू, देवेंद्र, वीणा सिन्हा दुष्यंत का सराहनीय योगदान रहा| जागरूकता रैली मरादेव, अंगार मोती मंदिर प्रांगण से होते हुए ग्राम बस्ती पहुंची | यहाँ ग्रामीणों को कोरोना से बचने मास्क और सेनेटाईजर का नियमित उपयोग करने की सलाह दी गई | ज्ञात हो कि जिले के नवजवानों को देश सेवा से जोड़ने रिटायर्ड सैनिक लोकेश साहू  द्वारा फ्रीडम इंडियन आर्मी एंड पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग के माध्यम से निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है | ट्रेनिंग  चार जगह  रुद्री, पोटियाडीह, भखारा, कुरूद में दी जा रही है जहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां अपने सपने को साकार करने में जुटे हैं |