प्रचार सामग्री प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगी लाभदायक सिद्ध, जनसंपर्क विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के जिला स्तरीय समारोह में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाते हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हैं। इनमें से जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी काफ़ी उत्सुक नज़र आए। वज़ह थी कि बच्चों को फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क़रीब से मिली। वहीं स्टॉल में मिले निःशुल्क प्रचार सामग्री का उपयोग वे प्रतियोगी परीक्षाओं में कर सकेंगे।
स्कूल के विद्यार्थी लोकेश्वरी सिन्हा, रूद्राणी साहू, तारिणी साहू, पायल साहू, तुलजा, कल्पना, खुशबू महिलांगे इत्यादि खुश होकर बताया कि प्रचार सामग्री में काफ़ी सामान्य ज्ञान के साथ ही स्थानीय जानकारी भी है, जो कि हमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी।