प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात ने सावन के पूर्व सकारात्मक ऊर्जा का किया हम सब में संचार विजय मोटवानी

10

वार्ड पार्षद मोटवानी ने परिवारिक वातावरण में अपने बच्चों के साथ श्रवण किया मोदी जी की अभिव्यक्ति, मन की बात का 123वां एपिसोड

धमतरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक महीने की अंतिम रविवार को अपने मन की भावनाओं की अभिव्यक्ति मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता के साथ रूबरू होते हुए करते हैं जून माह का अंतिम रविवार का 123वां एपिसोड भी 21 जून के योग के विश्व सर्व स्वीकार्यता के भाव को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए आपातकाल की याद को ताजा करते हुए इसे भारत के इतिहास का अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता पर किया गया हमले के रूप में काला दिवस के रूप में याद किया जाने वाला बताया गया वहीं आने वाले समय में 3 जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा के साथ सावन माह के पूर्व भगवान भोले भंडारी के प्रति आस्था व श्रद्धा के साथ देश के कावड़ यात्रा को सबसे बड़ा उत्सव बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने चारों तरफ धार्मिक उन्माद उल्लास तथा आस्था व श्रद्धा को भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति की धरोहर बताये। वही अंतरिक्ष में जाने वाले सुशांत शुक्ला के अभिनव भारत की जीती जाती तस्वीर बताते हुए अंतरिक्ष यान की सफलता की कामना की उक्त एपिसोड के श्रवण करने के पश्चात आमापारा वार्ड के पार्षद तथा नगर निगम के एमआईसी मेंबर विजय मोटवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ देशवासियों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है भक्ति एवं विश्वास का सावन माह के पूर्व दिया गया उनका दिशा निर्देशन निश्चित ही सार्वजनिक जीवन में कार्य करने के लिए हम जैसे कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहेगा।