Home Latest पुलिस द्वारा बोल नहीं पा रहे बच्चे के बारे में सूचना मिलते...

पुलिस द्वारा बोल नहीं पा रहे बच्चे के बारे में सूचना मिलते ही, तत्काल पहुंकर उनके परिजनों से मिलवाया

धमतरी | पुलिस थाना मेचका द्वारा बोल नहीं पा रहे बच्चे के बारे में सूचना मिलते ही, तत्काल पहुंकर उनके परिजनों का पतासाजी कर मिलवाया, बच्चा अपने घर बालोद से बिना किसी को बताये कहीं चल दिया था, जो ग्राम गाता भर्री में मिला,जिसकी ग्रामीणों ने दी थी थाना मेचका को सूचना,  महिला एवं बच्चों के सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस हमेशा से रही है सजग ,पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गए हैं। , इसी तारतम्य में मेचका पुलिस ने आज ग्राम बालोद से अपने घर से बिना किसी को बताये निकले बच्चे को ग्राम गाता भर्री में मिलने पर तत्काल उनके परिजनों का पतासाजी कर उनसे मिलवाया।

श्याम महानंद पुत्र भागीरथी महानंद उम्र 18 वर्ष निवासी बालोद आभूषण पारा जिला बालोद, छत्तीसगढ़ स्थायी पता कालाहांडी ओडिशा जो की बोल नहीं सकता है जो दिनांक 30.9.24 को बालोद से बिना बताए कहीं निकल गया था जो ग्राम गाता भर्री में मिला। जिसकी ग्रामीणों द्वारा थाना मेचका को सुचना दिया गया। थाना प्रभारी मेचका द्वारा तत्काल गाता भर्री पहुंकर उनके परिजनों के बारे में पता साजी कर मोबाईल के माध्यम से परिवार को सूचना देकर,मेचका थाना बुलाकर परिवार को सुपुर्द किया गया सही सलामत सुपुर्द किया गया। जिसे परिजनों ने देख कर खुशी से रो पड़े। जहां गुम बच्चा श्याम महानंद को उनके पिता एवं परिजनों को सुपुर्द किया। बेटा मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे को लेकर परेशान पिता एवं परिजनों द्वारा उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे,प्रआर. नकुल राम सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version