
थानें में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर,गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने दिये निर्देश
धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार सभी थानों का किया जा रहा है भ्रमण, एवं थाना प्रभारी को भी लंबित मर्ग,लंबित अपराध,लंबित शिकायत,लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार नक्सल थानों सहित सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इस दौरान थाना प्रभारी निरी.भूनेश्वर नाग एवं थानें के स्टॉफ थानें मेंं उपस्थित रहे।