Home Latest पी जी.कालेज धमतरी में 01 अप्रेल 2024 से चल रहे समर केम्प...

पी जी.कालेज धमतरी में 01 अप्रेल 2024 से चल रहे समर केम्प में भाग लेने पहुंचे नन्हे-नन्हे बच्चे

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा धमतरी जिला के विभिन्न आयु वर्गों हेतु निशुल्क ड्यूज बॉल क्रिकेट के समर केम्प में प्रवेश प्रारंभ है ।

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री शरद रणसिंह तथा सचिव अजय बाबर ने बताया कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ड्यूज बॉल क्रिकेट को बढावा देने के उद्देश्य से निरन्तर जिला क्रिकेट संघों के माध्यम से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है । छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार धमतरी जिला में ड्यूज बॉल क्रिकेट में रूचि रखने तथा ड्यूज बॉल क्रिकेट में क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने के लिये समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है । खिलाडियों का रूझान ड्यूज बॉल क्रिकेट की ओर अधिक है तथा छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडियों के हित में निर्णय लिये जा रहे हैं । आगामी माह जून 2024 से छत्तीसगढ प्रिमियम क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है । विभिन्न 06 फ्रेंचाइज द्वारा छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ में पंजीकृत अंडर-14 से सीनियर वर्ग के प्रतिभावान खिलाडियों को अनुबंधित किया जावेगा । तत्पश्चात नया रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन लीग पद्धति से किया जावेगा

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव श्री सकुश गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के उदीयमान तथा ड्यूज बॉल क्रिकेट के रूचि रखने वाले खिलाडियों को ड्यूज बॉल क्रिकेट का बेसिक ज्ञान देने हेतु तथा क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने में रूचि रखने वाले खिलाडियों को प्रशिक्षण दिये जाने के उद्देश्य से निशुल्क समर केम्प का आयोजन किया गया है । यह समर केम्प दिनांक 01 अप्रेल 24 से 31 मई 24 तक चलेगा । इस केम्प में 10 वर्ष से 30 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकायें भाग ले सकते हैं । धमतरी जिला क्रिकेट संघ धमतरी जिला के समस्त ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों से समर केम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करता है l

error: Content is protected !!
Exit mobile version