Home Latest केंद्र में कमल खिलाने कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह : रंजना साहू

केंद्र में कमल खिलाने कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह : रंजना साहू

लोकसभा चुनाव के कार्ययोजना को सुचारू रूप से संचालन के लिए पूर्व विधायक रंजन साहू ले रही है बूथ स्तरीय बैठक

धमतरी- आगामी लोकसभा चुनाव में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार है, इसी तारतम्य में लोकसभा चुनाव के कार्य योजना को सुचारू रूप से संचालन के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू निरंतर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बूथ स्तरीय बैठक ले रही है, विगत दिनों ग्राम पोटियाडीह के बूथ क्रमांक 61 62 63 व 64, परसतराई बूथ क्रमांक 60, ग्राम खपरी बूथ क्रमांक 65, एवं हंकारा बूथ में कार्यकर्ताओं, प्रभारी सहसंयोजक, संयोजक, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का बैठक लिए जिसमें अबकी बार पुनः भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित दिखे।

श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने लोकसभा चुनाव में कार्य योजना बनाते हुए अपने बुथ को किस प्रकार से मजबूत बनाएं उस पर विशेष चर्चा किए और केंद्र में कमल खिलाने कार्यकर्ताओं का उत्साह भाजपा सरकार लाकर देश को समृद्ध बनाने ललाईत हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, भाजयुमो कार्यकर्ता कोमल सार्वा, पूर्व सरपंच प्रताप मरकाम, शक्ति केंद्र प्रभारी किरण सोनबर, आत्माराम साहू, श्यामलाल साहू, व्यास नारायण साहू, उपेंद्र कुमार साहू, थानेश्वर धनकर उपसरपंच, नोमेश साहू, भुवन साहू, भूपेश कुमार नेताम, संत कुमारी साहू, चंपा सोनबर मीना साहू, लता साहू, दिलवर साहू, अविनाश देवांगन, महेंद्र साहू, मोहनलाल साहू, दशरथ साहू, रविकांत साहू,जगत राम यादव, ईश्वर देवांगन, मोतीलाल हिरवानी, विजय देवांगन, उत्तम देवांगन, जितेंद्र यादव, देवेंद्र, तेजराम देवांगन, भूषण देवांगन, कुलेश्वर पटेल, तीरथ बाई साहू, गिरजा सिंहा, पार्वती देवांगन, सुमित्रा यादव, सुनीति देवांगन, रामरोशन ध्रुव, भोलाराम सिंहा, सुखी राम ध्रुव, गौरीशंकर साहू, ज्योति साहू, अंकलहू , पंचराम ध्रुव, सावित्री सिन्हा, नीराबाई, अंजु बाई, पुष्पा बाई, सेवती बाई, सुखमनी बाई, रजवंतीन, ऋषि साहू, विमला बाई, टीकाराम, रामसिंग, योगराम सिन्हा, हरीष ध्रुव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version