पार्षद विजय की संवेदना से कुम्हारों को मिली राहत, समाज के लिए है अनुकरणीय व प्रेरणादायक कार्य-रँजना साहू

425

जब दिये बेचनेवाले कुम्हार परिवार के बीच दिये जलाने पंहुचे पार्षद विजय मोटवानी
पार्षद विजय की संवेदना से कुम्हारों को मिली राहत
मर्मस्पर्शी हुआ क्षण,निकली दिल से दुआएं
समाज के लिए है अनुकरणीय व प्रेरणादायक कार्य-रँजना साहू
धमतरी | लागू लॉक डाउन के चलते सर्वाधिक आर्थिक चोट किसी वर्ग को पंहुची तो वह है निम्न मध्यमवर्ग , इस मार से कुम्हारपारा में निवास कर मिट्टी को विभिन्न स्वरूपों जिसमें दिया, कलश ,घड़ा सुराही का रूप देकर व्यवसाय करने वाले कुहार समाज के प्रमुख रूप से धनेश कुभंकार, रामस्वरूप कुभंकार, खिलेश कुभंकार, विजय कुभंकार सहित लगभग अस्सी परिवार के लोग शामिल है जो दिये बनाकर स्वयं आर्थिक रूप से अन्धंकार पूर्ण जीवन यापन करने विवश है,क्योंकि उनके प्रमुख सीजन में एक चैत नवरात्रि,चेटीचंड, गुडीपाडवा, रामनवमी भी शामिल है

जब जोत -जँवारा ,धार्मिक आस्था के कार्य सपन्न किए जाने सहित मंदिरों में उनके उक्त वस्तु का धार्मिक उपयोग होने से खरीदी-बिक्री बढ़ जाती है तथा विशेष कर शहर के ह्रदय स्थल शास्त्री चौक मे फुटपाथ पर कई दुकाने भी सजती है ,लेकिन पंन्द्रह दिन के लिए लागू लॉकडाउन के चलते इस समय कुम्हारों के द्वारा बीते कई महिनों के मेहनत से तैयार किए गए सारी वस्तुएं की बिक्री लगभग शून्य हो गई। जिससे अनेक परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न हो जाने से उनके माथे पर चिंता की स्पष्ट लकीरें परिलक्षित हो रही थी इन सारी समस्याओं की जानकारी शहर के संवेदनशील तथा मानवीय भावनाओं के दर्द को करीब से समझने वाले पार्षद विजय मोटवानी को प्राप्त होने पर वह सीधे विधायक रँजना साहू के साथ कुम्हार समाज के बीच सोमवार की सुबह पहुंचकर उनसे जानकारी प्राप्त किया कि उनके पास कितनी वस्तुएं बेचने के लिए तैयार है और उन्होंने सारे सामानों लगभग 80 ,000 रूपये की खरीदते हुए मिट्टी के उक्त व्यवसाय करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से काफी राहत प्रदान की साथ कोविड-19 के इस दौर मे जब वे अपने को अंन्धकार मे पा रहे थे ऐसे मे अशाओ एवं शकुन का एक दीपक श्री मोटवानी ने जलाकर उक्त परिवार में रौशनी बिखेरी,उनके इस कार्य मे सहयोग के लिए निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा वार्ड के पार्षद एवं मेयर-इन-कौशिंल के प्रभारी सदस्य राजेश पाण्डेय भी आगे आये ,उक्त अवसर पर काफी भावनात्मक क्षण निर्मित हो गया था कई उक्त व्यवसाय से जीवन यापन करने वाले लोगों के इस क्षण आंखों में आंसू और दिल से होठों पर दुआएं निकल सहसा आ गई अवसर तो ऐसा लग रहा था कि उनके द्वार पर कोई उनके उनके दर्द में मरहम लगाने वाला एक फरिश्ते के रूप में एक व्यक्ति खड़ा हो गया है ।शहर के अनेक लोगों ने श्री मोटवानी के इस संवेदनशील व भावविभोर करने वाले महत्वपूर्ण निर्णय की विधायक श्रीमती रँजना डिपेन्द्र साहू द्वारा प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया आर्थिक संकट के इस दौर मे उनके उक्त कार्य को सेवा भाव की उत्क्रृष्ट मिशाल समाज के समक्ष प्रस्तुत करने वाला बताते हुवे अन्य लोगो को ऐसे कार्य से प्रेरणा ग्रहण करने का आह्वान किया ,।तो वही दूसरी ओर यह शहर मे यह भी कहा जा रहा हैं कि सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए ऐसे व्यक्तित्व के कारण ही समाज सेवा एक नई ऊंचाई को आने वाले समय में पंहुचने मे उसे कोई नही रोक सकता है श्री मोटवानी ने बताया कि वह लॉकडाउन के इस विपरीत काल में कुम्हार भाईयों एवं बहनों को अपने परिवारजनों के बीच जीवन यापन करने के लिए आर्थिक कठिनाई से निजात दिलाने के लिए उन्होंने यह कार्य किया है, साथ ही जिन लोगों को अपने आस्था व श्रद्धा के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करने के लिए दीपक की आवश्यकता होगी वह उन्हें निशुल्क इसे उपलब्ध भी करा देंगे तथा विभिन्न धार्मिक जगहों पर आवश्यकता अनुसार उक्त वस्तुओं को कोरोनो गाईड लाईन के अनुसार पंहुचाने में भी मदद करेगें।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल बरडिया रामू रोहरा प्रीतेश गांधी महामंत्री कविंद्र जैन महेंद्र पंडित कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा विजय साहू राजीव सिन्हा हिंदुजा श्वेता गजपाल अविनाश दुबे निलेश लुनिया अखिलेश सोनकर कैलाश सोनकर देवेश अग्रवाल पुष्कर यादव अभिषेक शर्मा दौलत वाधवानी गोपाल साहू सूरज शर्मा आदि उपस्थीति रहे।