पटेल समाज मेहनत एवं शिक्षित समाज -विजय देवांगन

157

धमतरी | शीतला पारा वार्ड स्थित पटेल(मरार)समाज भवन मे नगर निगम द्वारा निर्मित अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता एल्डरमेन लखन पटेल,विशिष्ट अतिथि पार्षद सूरज गहेरवाल,संजय डागौर उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर बाजे गाजे एवं फौज पटाखे के साथ स्वागत कर कार्यक्रम स्थल भवन पर विशिष्ट अतिथि सभी अतिथियों को ले जाया गया जहां पर सर्वप्रथम मां शाकंभरी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया अतिथियों के नाम अंकित पटल का पर्दा हटा कर लोकार्पण किया गया इसके बाद समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों के बीच मंचीय कार्यक्रम रखा गया।

महापौर का स्वागत समाज के अध्यक्ष ईश्वर पटेल एवं समाज जन ने किया पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारियों ने संपन्न किया सर्वप्रथम कार्यक्रम को पटेल समाज के अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने संबोधित किया अपने संबोधन में ईश्वर पटेल ने बताया कि कैसे पटेल समाज के बड़े बुजुर्गों ने सब्जी भाजी बेचते हुए अपने बच्चों को पढ़ाया व्यापार में आगे बढ़ाया जिसके बनिस्पत आज पटेल समाज वर्तमान स्थिति में है अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि महापौर श्री विजय देवांगन जी का पूरा समाज आभारी है जिन्होंने अपने मद से समाज को सहयोग करते हुए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जिसके लिए पूरा पटेल समाज महापौर जी को धन्यवाद ज्ञापित करता है एवं आगे भी सहयोग की अपेक्षा करता है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पटेल समाज धमतरी अपने आप में बहुत ही उन्नत प्रगतिशील शिक्षा में आगे सामाजिक कार्यों में आगे राजनीति में भी आगे एक सर्वगुण संपन्न समाज के रूप में पहचान बना रही है निश्चित रूप से पटेल समाज अपने आप में सर्वगुण संपन्न समाज के रूप में जाना जा रहा है। अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि पटेल समाज का आशीर्वाद हमारे नगर निगम टीम को हमेशा मिलते आ रहा है यही कामना करते हुए आगे भी सहयोग करने की बात कही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे एल्डरमेन लखन पटेल ने कहा कि समाज के बच्चे चाहे जितने भी आगे बढ़ जाये जितने भी बड़े हो जाए किंतु अपने माता-पिता को अपने साथ रखें अपने माता-पिता को ना भूले कार्यक्रम मे ईश्वर पटेल समाज के अध्यक्ष,पार्षद सूरज गहेरवाल,संजय डागौर,एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन कमलेश पटेल ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेमलाल पटेल,सचिव कमलेश पटेल,कोषाध्यक्ष दिनेश पटेल,सहसचिव भोजराज पटेल,उपकोषाध्यक्ष संतोष पटेल,मीडिया प्रभारी प्रकाश पटेल,संरक्षक सालिक राम पटेल सलाहकार राधेकिशन पटेल कार्यकारिणी सदस्य अशोक पटेल लक्ष्मीनारायण पटेल विनोद पटेल पुनूलाल पटेल जगदीश पटेल एवं मयाराम पटेल मानसिंह पटेल खिलावन पटेल पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन पटेल पूर्व सचिव जसवंत पटेल राहुल पटेल नंदकुमार पटेल तिजऊराम पटेल द्वारिका पटेल लखन पटेल (सेवादार) पतिराम पटेल कुन्दन कुमार खम्महन पटेल परमेश्वर पटेल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन पटेल सचिव चम्पा पटेल कोषाध्यक्ष अनुपा पटेल सहसचिव कविता पटेल उपाध्यक्ष सीता पटेल एवं समाज जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।