Home Uncategorized पंडित झम्मन शास्त्री जी से मिलकर सार्वजनिक जीवन में सफलता के लिए...

पंडित झम्मन शास्त्री जी से मिलकर सार्वजनिक जीवन में सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय ने

महराज जी ने कहा युवाओं का धर्म के प्रति समर्पण समय की आवश्यकता
धमतरी | शहर के महालक्ष्मी एनक्लेव में सावन के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक का अनुष्ठान अनेक शास्त्री पंडित गणों की टीम के द्वारा आदि शंकराचार्य जी के परम शिष्य आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न किया जा रहा है जिसमें अनुष्ठान के बीच में शहर के प्रमुखों समाजसेवियों धर्म प्रेमियों तथा जनप्रतिनिधियों को पंडित शास्त्री जी द्वारा जीवन धर्म व अध्यात्म से संबंधित अनेक बातों को अवगत उक्त काल खंड में कराया जाता है

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी भी पंडित झम्मन शास्त्री जी से मिलकर सार्वजनिक जीवन में सफलता के लिए आशीर्वाद लेते हुए दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया महाराज जी ने श्री मोटवानी से कहा कि वर्तमान समय में भारत का धर्म व अध्यात्म की महती भूमिका विश्व समुदाय को है क्योंकि आज समग्र जगत कोविड-19 संक्रमण के चुनौतीपूर्ण विपरीत दौर से गुजर रहा है ऐसे में समय की आवश्यकता है कि युवा वर्ग सकारात्मक नेतृत्व करते हुए धर्म के कार्यों को अपनाएं यहीं से सच्ची सेवा की शुरुआत होगी और इससे ही सर्वत्र सुख और शांति का संचार होगा विजय मोटवानी ने भी सभी वैदिक मंत्र उच्चारण के अनुष्ठाता विद्यतजनों को आश्वस्त किया कि सार्वजनिक जीवन में सामाजिक धरातल पर वह सदैव सेवा के कार्य को सनातन पद्धति से फलीभूत करने में अपना योगदान देते रहेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version