धमतरी | गंगरेल पर्यटन के लिए आये सैलानियों व पर्यटन में लगे दुकानदारों को जिलापंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर द्वारा नि: शुल्क मास्क वितरण किया गया | कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए हमेशा मास्क पहनने, समय समय में हाथ साबुन से धोने , सैनिटाइजर का उपयोग करने व सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की।