Home Crime तेज रफ्तार ट्रक ने  ले ली बाइक चालक की  जान 

तेज रफ्तार ट्रक ने  ले ली बाइक चालक की  जान 

कुरुद । राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम कोडेबोड़ के पास ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई।  घटना बीती रात की है | पीएम  के बाद शव उनके परिजनों को  सौप दिया गया ।ग्राम मरौद निवासी खेमचन्द पिता चंद्रिका निर्मलकर 23 वर्ष रायपुर में काम करता था। कल भी वह काम पर गया था |

बीती रात्रि वह मोटर साइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 05, एएच 8825 से  गांव लौट रहा था। तभी करीब साढ़े आठ बजे नेशनल हाइवे में ग्राम कोडेबोड़ पेट्रोल पंप के पास जगदलपुर से रायपुर जा रही ट्रक क्रमांक टीएन 95 बी 0622 ने ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिरेझर चौकी से एएसआई दानी नेताम दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे | शव को कुरुद लाया। आज पोस्टमार्टम के  बाद  शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version