निगम कार्यालय में महापौर विजय देवांगन, जय स्तंभ चौक मे सभापति अनुराग मसीह ने किया ध्वजारोहण

1042

72 वे गणतंत्र दिवस समारोह  के पावन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा मनाया गया नगर निगम कार्यालय में महापौर विजय देवांगन जी एवं जय स्तंभ चौक मे सभापति अनुराग मसीह जी के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई |

धमतरी | इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, आयुक्त आशीष टिकरिहा, पार्षद ममता शर्मा ,नीलू पवार,राजेंद्र शर्मा, एल्डरमेन देवेंद्र जैन,अरुण चौधरी, विक्रांत शर्मा , मदनमोहन खंडेलवाल, देवेंद्र अजमानी, गौरीशंकर पांडेय, नम्रता पवार, सतीशचंद्र त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एस आर सिन्हा, रवि सिन्हा, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, स्वच्छता समन्वय शशांक मिश्रा, राजस्व एआरआई देवेश चंदेल ,उप अभियंता कामता प्रसाद नागेंद्र ,भूपेंद्र दिली कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन नमिता नागवंशी, मनीष साहू , वेदप्रकाश साहू, बलवंत राव शिंदे, मंगलू निर्मलकर, आशीष बंगानी,रामनारायण अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित हुए |