गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

288

एनएसयूआई ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

धमतरी । एनएसयूआई आमदी के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक दिवसीय शाला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र देव राय प्रसाद बिलाईगढ़ विधायक संसदीय सचिव और अध्यक्षता शरद लोहाना विशिष्ट अतिथि विजय देवांगन मोहन लालवानी ,आनंद पवार ,कांति सोनवानी, निशू चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, निखिलेश देवान, जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, शुभम साहू ,उदित नारायण साहू थे ।
जिसमे  एकल व युगल नृत्य  प्रथम – डिंपल देवांगन (विजन इंग्लिश स्कूल आमदी), द्वितीय – डॉली साहू व लक्ष्मी साहू (विजन इंग्लिश स्कूल आमदी), तृतीय – भूमिका यादव व साथी , ( सरस्वती शिशु मंदिर आमदी) ,सामूहिक नृत्य – प्रथम – त्रिवेणी संगम डांस ग्रुप ( शास. उच्च. माध्य. शाला आमदी) ,द्वितीय – जान्हवी साहू व साथी, (विजन इंग्लिश स्कूल आमदी), तृतीय – नेहा सूर्यवंशी व साथी, (शास. उच्च. माध्य. शाला आमदी)


समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद राम साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी एल्डरमैन धमतरी विक्रांत शर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमरदीप साहू पूर्व ब्लॉक सचिव हेमंत साहू नगर पंचायत आमदी के समस्त पार्षद नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बार सेक्टर अध्यक्ष ओंकार साहू उपस्थित थे

जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई आमदी कार्यकर्ता – पारसमणी साहू , चितेंद्र साहू , बसन्त सिन्हा, आर्यन बघेल,ऋषि साहू,इंदर साहू, उमेश साहू , हिमांशु साहू , तामेश्वर साहू , विकास साहू , धनंजय सार्वा, गजेन्द्र साहू, सोहिल साहू।।।