नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी- शरद लोहाना

544

धमतरी | ग्राम पंचायत कुर्रा मे गौठान का लोकार्पण एवं गोधन न्याय योजना का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांती सोनवानी (अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी), अध्यक्षता शरद लोहाना (जिला कांग्रेस धमतरी), मानिक राम साहू (जनपद सदस्य), खमहन लाल साहू (सरपंच), घासीराम साहू( उप सरपंच), पुष्पा साहू (सरपँच मड़ाईभाटा), गोपालन पटेल (सरपंच रावा), गौरीशंकर पांडेय (वरिष्ट कांग्रेसी), के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित अथितियों ने विधि विधान से पूजा पाठ कर गौठान का अवलोकन किया एवं गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान समिति के माध्यम से गोबर की खरीदारी कर योजना का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी ने कहा कि नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना एक दूरगामी सोच का परिणाम है इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी|

साथ ही छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य को पूर्णत: जैविक खेती करने हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद भी उपलब्ध होगी इससे किसानों के जेब मे पडऩे वाले रासायनिक खादों का बोझ भी कम होगा साथ ही बहुत बड़े पैमाने पर मृदा सुधार कार्यक्रम भी शुरू होगा जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा किसान जैविक खेती कर सकेंगे,किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी,महिला स्व सहायता समूह की आय बढ़ेगी,पशुओं का खुले मे विचरण बन्द होगी जिससे फसलों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ एवं सशक्त होगी।

जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि खेती के साथ पशुपालन पर भी पूरा फोकस रखें तो तेजी से आर्थिक तरक्की की दिशा में बढ़ सकते हैं इसके लिए ही गौठान को आजीविका मुल्क गतिविधियों का केंद्र बना कर कार्य किया जा रहा है।गोधन न्याय योजना गांव किसान पशुपालक के अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण योजना है अतः इसमें हर एक किसान और पशु पालक को अपनी योजना समझ कर सफल बनाना है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गौठान से आजीविका के नए साधन मिले हैं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है। इस दौरान मुकेश यादव, ठाकुरराम साहू, दुर्गा प्रशाद साहू, डॉ सी पी शर्मा, टेकराम साहू, नरेन्द्र सोनवानी, धनीराम सिन्हा, मनोहर पटेल, किरण गायकवाड़, मधु देवांगन, लीलाराम, राधेश्याम, आशीष बंगानी, राजेंद्र यादव (समस्त पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।