
धमतरी | 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधिगण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों की स्मृति में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर निगम सभा हाल में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाते हुए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं महापौर विजय देवांगन के द्वारा शपथ दिलाया गया कि दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धान्जलि अर्पित करते हैं । हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य मे अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे |
इस दौरान आयुक्त मनीष मिश्रा, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर,चोवाराम वर्मा,केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडे,पार्षद सूरज गहेरवाल, लुकेश्वरी साहू,सविता कवंर, सोमेश मेश्राम,दीपक सोनकर, गजानंद रजक,सहायता अभियंता एसआर सिन्हा,विजय मेहरा,लेखापाल रमेश कुमार शर्मा,नोरज देवांगन,ओमप्रकाश शर्मा,उप अभियंता आशीष शर्मा,कमलेश ठाकुर,नमिता नागवंशी,लोमश देवांगन,राजेंद्र यादव,सामर्थ रणसिंह,धर्मेश शिंदे सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।