
मुख्य आरोपी कर्नाल हरियाणा से अपने दोस्तो को बुलाया था चोरी करने, चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले सोनार भी हुए गिरफ्तार, आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम 1,29,000/- रू एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल, 01नग इंडिगो कार, कुल जुमला कीमती 7,13,000/- रूपये को जप्त किया गया, आरोपियान पूर्व में चोरी एवं अन्य मामलो में जेल में निरूद्ध रहे है, सायबर सेल तकनीकी व थाना सिटी कोतवाली धमतरी की कार्यवाही
धमतरी | 26 मई को दिन में प्रार्थी श्यामा प्रसाद मुखर्जी निवासी मैत्री विहार कॉलोनी धमतरी के सूने मकान में अज्ञात चोरो द्वारा दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे चांदी के जेवरात एवं भगवान की मूर्तियां, चांदी के सिक्के एवं चांदी से बने अन्य सामान एवं नगदी रकम 200000/- रु को चोरी कर फरार हो गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर सायबर सेल तकनीकी एवं सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आरोपी पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से अध्ययन किया गया। घटना स्थल के आसपास तीन व्यक्तियों का संदिग्ध हॉलत कॉलोनी में घुमते हुए देखा गया। चोरी करने के पहले एवं बाद में उनके आने-जाने के रास्ते धमतरी से रायपुर से दुर्ग क्षेत्रो में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरो का फुटेज को बारिकी से देखा गया। इसी प्रकार की घटना जिला कबीरधाम, महासमुंद, राजनांदगांव में हुये चोरी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर फुटेज का मिलान किया गया, तीनो घटना का वारदात तरिका एवं फुटेज से प्राप्त
हुलिया एवं मोटर सायकल में समानता पाया गया। संदेही आरोपियों को पकड़ने हेतु 04 अलग-अलग टीम गठित कर आसपास शरहदी राज्यों एवं जिलो के लिये रवाना कर पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिला की तीनों आरोपियों में से एक आरोपी का हुलिया दुर्ग निवासी शेख फैजल रूप में पहचान किया गया जो माह मई में चोरी के प्रकरण में जेल में निरूद्ध रहा है। जिसे पकड़कर पुछताछ करने पर अपने साथी कार्तिक वाल्मिकी, विशाल के साथ चोरी करना स्वीकार किया। फैजल के बताये अनुसार आरोपी कार्तिक एवं विशाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे चोरी के घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जिला धमतरी में चोरी करना स्वीकार किया गया एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर जिला कबीरधाम, महासमुंद, राजनांदगांव में भी चोरी करना बताये।
घटना का विवरण – 01. दिनांक 20.04.24 को महासमुद, 02. दिनांक 22.05.24 को सोनी काली खेमड़ा थाना बसना, 03. दिनांक 23.04.24 को गोकुलधाम कालोनी कवर्धा, 04. दिनाक 28.05.24 मैत्री विहार कालोनी धमतरी, 05. दिनांक 29.05.24 कोई दर्शन काली कौरिणभाठा राजनांदगांव, बरामद सम्पत्ति, (1) सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम जुमला कीमती 7,13,000/- रूपये, (2) 01नग मोटर साइकल, 01नाग इंडिगो कार, (3) घटना में प्रयुक्त औजार, नाम आरोपीगण – 01. विक्की वर्मा पिता स्व० राजेश वर्मा उम्र 30 साल सा० सड़क नं 09 पंप हाउस के पास जोन-03 न्यू कुर्सीपार भिलाई, 02. शेख फैजल पिता स्व० शेख मौजिब उम्र 23 साल साकिन पावर हाऊस निलाई कैंप -02 सोनकर मोहल्ला जिला दुर्ग, 03. कार्तिक वाल्मिकी पिता देवराज वाल्मिकी उम्र 26 साल साकिन साकिन गंगल कालोनी पुरानी , टैंक करनाल हरियाणा, 04. विशाल वाल्मिकी पिता अनिल वाल्मिकी उम्र 21 साल साकिन मंगल कालोनी पुरानी टैंक करनाल हरियाणा, 05. लाला राम साहू पिता स्व०झडीराम साहू उम्र 48 साल साकिन मंगल बाजार छावनी जिला दुर्ग (सोनार), उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरीक्षक शरद ताम्रकर, उनि लक्ष्मीकांत शुक्ला, सउनि अनिल यदु, सायबर सेल तकनीकी प्रआर, देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम आरक्षक आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, वीरेन्द्र सोनकर, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर, मुकेश मिश्रा, योगेश नाग, दीपक साहू मनोज साहू, फनेश साहू योगेश ध्रुव, कमल जोशी, धीरज डड़सेना, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।