मगरलोड। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला प्रशासन धमतरी द्वारा कोरोना जागरूकता रोकथाम एवं बचाव पर विविध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना जागरूकता को सफल बनाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू, स्टॉफ एवं रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा गौरव ग्राम मेघा में विभिन्न पोस्टर, पेंटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से कोरोना रैली निकाली गई। लोगों में दो गज दूरी – मास्क है जरूरी, साबुन से नियमित हाथ धुलाई, खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचाए। खांसी और बुखार होने पर किसी के संपर्क में न