Home Education दो गज दूरी- मास्क है जरूरी, मेघा में निकली कोरोना जागरूकता रैली

दो गज दूरी- मास्क है जरूरी, मेघा में निकली कोरोना जागरूकता रैली

मगरलोड। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला प्रशासन धमतरी द्वारा कोरोना जागरूकता रोकथाम एवं बचाव पर विविध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना जागरूकता को सफल बनाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू, स्टॉफ  एवं रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा गौरव ग्राम मेघा में विभिन्न पोस्टर, पेंटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से कोरोना रैली निकाली गई। लोगों में दो गज दूरी – मास्क है जरूरी, साबुन से नियमित हाथ धुलाई, खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचाए। खांसी और बुखार होने पर किसी के संपर्क में न आए।  बार-बार अपनी आंख नाक या मुंह को न छुए। सार्वजनिक स्थानों पर न थूके। सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें आदि नारे के साथ कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एस के साहू, एसएमडीसी अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, रमेश साहू, टिकेश्वर, चित्रांगन, बुटूराम, स्कूल स्टाफ एवं वॉलिंटियर भावना चावड़ा, कीर्तिलता, किरण साहू ,उषा निर्मलकर, विद्या साहू, प्रीतम लाल, दीपेश कोसरिया, एआर साहू , तनिष्का, जिज्ञासा, गुलशन, लोकेश्वर, नीलिमा, टेमेश्वरी खिलेश्वरी, नेहा ,सत्यभामा, खिलेश्वरी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version