देर शाम कलेक्टर श्री मिश्रा पहुंचे कुरूद स्टेडियम, खेल गतिविधियों का लिया जायजा

11

साफ़-सफ़ाई कराने और बैडमिंटन कोर्ट में लाइट बढ़ाने के निर्देश दिए

धमतरीl कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज देर शाम कुरूद के खेल स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने स्टेडियम परिसर में साफ़ सफाई कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने पूरे स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेल रहे खिलाड़ियों से भी चर्चा की। खिलाड़ियों ने स्टेडियम में साफ़ सफ़ाई कम होने और बैडमिंटन कोर्ट में लाइट कम होने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोर्ट में समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्टेडियम में पानी बिजली आदि की व्यवस्था में भी सुधार करने को कहा। कलेक्टर ने स्टेडियम में शौचालयों की मरम्मत करने और लगातार पानी के लिए टोंटी वाले नल लगाने के भी निर्देश दिए।