दीपावली मिलन में समाजसेवियों ने सार्थक के दो विशेष बच्चों को गोद लिया

151

इकबाल -राजेन्द्र छाबड़ा एवं प्रीति- प्रदीप लोढा ने यज्ञदत्त और उद्देश्य को गोद लेने का अनुकरणीय कार्य किया

मीना प्रकाश लुंकड़ ने सार्थक स्कूल के बच्चों को दीवाली के उपहार दिए

धमतरी । मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में दीवाली मिलन के अवसर पर धमतरी शहर के कुछ समाजसेवियों ने दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सर्वप्रथम सार्थक के विशेष बच्चों ने स्कूल आये अतिथियों, इकबाल छाबड़ा, राजेंद्र छाबड़ा, प्रीति प्रदीप लोढ़ा, मीना प्रकाश लुंकड़,स्नेहा लुंकड़, युक्ति जैन, वृद्धि जैन, देवानी जैन का स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उसके पश्चात अतिथियों ने सभी बच्चों के साथ मिलकर दीप जलाएं और फुलझड़ियां अनार, चकरी जलाए। बच्चों ने खुश होकर हैप्पी दीवाली कहा।

दीपावली के उपलक्ष में मीना प्रकाश लुंकड़ द्वारा सभी बच्चों को पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी गई। बच्चों ने उन्हें सुंदर उपहार के लिए थैंक्यू कहा।
इस अवसर पर उपस्थित इकबाल राजेंद्र छाबड़ा और प्रीति प्रदीप लोढ़ा जी ने 1 वर्ष के लिए 1 बच्चों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। सार्थक अध्यक्ष सरिता दोशी ने बताया कि, परसतराई से यज्ञदत्त साहू एवं पेंडारवानी से उदेश्य देवांगन दोनों मजदूर परिवारों के बच्चे हैं। यज्ञदत मानसिक दिव्यांगता के साथ अस्थि बाधित भी है, बावजूद इसके वह खेल, पढ़ाई, ड्रॉइंग इत्यादि में अच्छा परफॉर्म करता है। इस तरह उद्देश जो बोलने सुनने की अक्षमता के साथ मानसिक अक्षम है और उसके पिता भी सुन बोल नहीं सकते। दोनों बच्चों के परिजनों की आर्थिक परिस्थिति नाजुक होने की वजह से गांव से स्कूल आने का ऑटो किराया एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाते। दोनों बच्चों की परिस्थितियों पर संवेदनशील होकर लोढा परिवार अपने पिता आईदान लोढ़ा जी के स्मृति में उद्देश्य को और छाबड़ा परिवार ने यज्ञदत्त को 1 वर्ष के लिए गोद लिया है। दोनों बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन, बॉटल, जैकेट, स्कूल यूनिफार्म ,रेगुलर कपड़े प्रदान किए और उनके 1 वर्षों के पूरे खर्च के लिए सहयोग राशि प्रदान की । सार्थक अध्यक्ष सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ ने दोनों परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतिभा अग्रवाल ,सुभाष मलिक, मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता ,मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।