दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल और बारहवीं की परीक्षा 03 मई से होगी शुरू

168

परीक्षा के सुचारू संपादन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री गायकवाड़ नोडल अधिकारी नियुक्त
गोपनीय सामग्री सुरक्षित रखने श्री शिव सिंह वर्मा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित

धमतरी | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत जिले में आगामी 15 अप्रैल से दसवीं और तीन मई से बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा के संचारू संपादन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री एच.एल.गायकवाड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन ने बताया कि जिले में परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं और केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। ज्ञात हो कि जिले में 231 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
गौरतलब है कि दसवीं की परीक्षा में 16502 और बारहवीं की परीक्षा में 10064 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी तरह गोपनीय सामग्री सुरक्षित रखने के लिए समन्वयक संस्था श्री शिवसिंह वर्मा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बताया गया है कि 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से पहले निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय और अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा रूट चार्ट अनुसार निर्धारित थानों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए छः बस और तीन जीप की व्यवस्था की जा रही है।