राजेश रायचुरा
कलेक्टर की अपील पर मात्र 24 घण्टे में दानस्वरूप मिले 11.58 लाख रूपए नकद व 15 लाख रुपए की सामग्री
निचले तबके के प्रभावितों को तात्कालिक राहत दिलाने कलेक्टर ने किया नागरिकों से सहभागिता का आव्हान
धमतरी वायरस कोविद-19 की आसन्न आपदा को देखते हुए देशभर में शासन द्वारा तालाबंदी की घोषणा की गई है। 25 मार्च से जारी तालाबंदी का व्यापक असर
कलेक्टर ने बताया कि दान में प्राप्त सामग्रियों का समुचित और उपयुक्त वितरण सुनिश्चित हो, इसके लिए अधिकारियों की कमोडिटी डिस्ट्रीब्यूशन टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि आयुक्त नगरपालिक निगम से नगर से स्लम क्षेत्र में निवासरत अतिनिर्धन और जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की गई है, जिसके आधार पर चिन्हांकित लोगों को सामग्री वितरित की जा रही है, जिसमें खाद्यान्न के पैकेट सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल रहेंगी। दान में प्राप्त राशि से राशन और अन्य दैनिक उपयोग के सामान क्रय किए जा रहे हैं। किसी भी हितग्राही को नकद राशि नहीं दी जाएगी। नगरवासियों की दानशीलता और आपात स्थिति में निःस्वार्थ सेवाभाव के साथ मदद के लिए आगे आए लोगों का कलेक्टर ने मुक्तकण्ठ से सराहना करते हुए कहा आभार प्रकट किया कि संकट की इस घड़ी में धमतरीवासियों ने अल्प समय में ही एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए निर्धन परिवारों की सहायता के लिए तत्परता दिखाई, वह बेहद प्रशंसनीय है। चाहे राहत आपदा हो, सुपोषण अभियान हो या अन्य सामाजिक सरोकार के कार्य हो, नगर के संगठनों, संस्थाओं और लोगों ने शासन-प्रशासन की एक अपील पर अपनी सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक भूमिका निभाई है।