Home Latest जैन समाज बना सेवा का माध्यम

जैन समाज बना सेवा का माध्यम

राजेश रायचुरा / आषीश मिन्नी

मुसीबत की घड़ी में देने साथ आगे आये हजारो हाथ

 

धमतरी पूरे विश्व में फैली महामारी में लॉक डाउन के चलते  लाखो लोगों को राशन की तकलीफ हो रही है, हमारे शहर में भी ऐसे लोगो की कमी नही है, इस पीड़ा को जिलाधीश महोदय ने समझा और सभी समाज को इनको सहयोग करने का बीड़ा उठाने का निवेदन किया, जिसे

सहर्ष स्वीकार किया गया, सकल जैन श्री संघ ने एक किट तैयार की है, जिसे प्रत्येक जरूरत मंद को शासन की मदद से वितरित किया जायेगा। इस पैकिंग किट का निरीक्षण जिलाधीश महोदय ने आज दोपहर को किया उनके साथ जे एल ध्रुव, डॉ. खालसा, समाज कल्याण के पॉल जी, राजेश रायचुरा, चंदेल जी एन आई सी साथ में थे समाज जन निर्मल बरडिया ,विजय गोलछा, अशोक राखेचा, प्रदीप लोढा, मनीष बरड़िया, संजय संखलेचा, महेश कोटडिया रानू डागा , गोल्डी बरडिया, आशीष बरडिया, कालू लुनिया, पूनम गोलछा, आशीष मिन्नी, मोनू गोलछा, श्रेयांश बरडिया, नवीन सांखला, ललित पारेख, प्रकाश पारेख, पंकज महावर आदि थे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version