Home आयोजन ढोल बाजे गरबा : मोर पंख के साथ पारंपरिक गुजराती गरबा परिधान...

ढोल बाजे गरबा : मोर पंख के साथ पारंपरिक गुजराती गरबा परिधान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा 

धमतरी | नवरात्रि के अवसर पर ढोल बाजे गरबा ग्रुप धमतरी द्वारा पंचमी से नवमी तक पांच दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन गरबा पिक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सप्तमी 23 अक्टूबर को प्रॉप – मोर पंख के साथ पारंपरिक गुजराती गरबा परिधान प्रतियोगिता रखी गई थी। कार्यक्रम के निर्देशक अनिता बाबर एवं आयुषी अग्रवाल ने बताया कि 46 प्रतिभागियों ने 5 केटेगरीज़ के अंतर्गत अपनी 2–2 फोटोज भेजी थी। सभी ने जोरदार तैयारी के साथ गरबा के एक से बढ़कर एक पोज़ में फ़ोटो भेजे जिसमें निर्णायकों को निर्णय लेना बहुत कठिन हो गया था। किड्स बॉयज में प्रथम तनिष अग्रवाल, द्वितीय दर्शन अग्रवाल रहे | इसी तरह किड्स गर्ल्स में प्रथमअन्वेषा महावर, द्वितीय अंशिका गुप्ता, गर्ल्स प्रथम सुहाना, द्वितीय स्तुति महावर, फिमेल  में प्रथम आयुषी गिनोरिया अग्रवाल, द्वितीय रूपल गौरी रहे | मेल में प्रथम सृजन गुप्ता, द्वितीय धर्मेंद्र शाह रहे | इसी तरह वंशिका कार्रा, जान्हवी खंडेलवाल को सुंदर फोटोज के आधार पर विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया है|  

error: Content is protected !!
Exit mobile version