Home Latest ड्रोन टेक्नॉलाजी को जानने किसानों में दिख रही दिलचस्पी

ड्रोन टेक्नॉलाजी को जानने किसानों में दिख रही दिलचस्पी

नये तकनीकी से हो रहा सरोकार
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगरी एवं मगरलोड विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित संकल्प शिविर में ड्रोन टेक्नॉलाजी से तरल नैनों यूरिया और डीएपी का छिड़काव से किसानों में काफी हर्ष व्याप्त है
धमतरी| उप संचालक कृषि ने बताया कि ड्रोन टेक्नॉलाजी को जानने के लिये सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के ग्राम तेन्दुभाठा, परसाबुड़ा, कोरगांव, छिपली, मोहंदी, दुगली, कौहाबाहरा, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, बाजार कुर्रीडीह, सियादेही, गागरा, पीपरछेड़ी, छाती में मक्का, चना, गेहूं, सरसों, धान एवं सब्जी वर्गीय फसलों में नैनों यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम बाजार कुर्रीडीह के किसान राजेन्द्र साहू, सियादेही के राजेश साहू, तेन्दूभाठा के रेवाराम साहू, परसाबुड़ा के लोकेश्वर साहू, कोरगांव के रायसिंह पटेल, छिपली के लोकनाथ साहू एवं चुन्नीलाल साहू, मोहंदी के मोतीलाल यादव और दिनेश पटेल के फसलों में नैनों यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया गया।
error: Content is protected !!
Exit mobile version