टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता : डाकबंगला-नवागांव टीम के बीच आज फाइनल, चौकों – छक्कों की होगी बरसात  

656

धमतरी | मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा रात्रिकालिन टेनिस बॉल सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज स्टेडियम में किया गया है जिसमे लीग मैचेस के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल के पश्चात फाइनल का महामुकाबला आज डाक बंगला वर्सेस नवागांव के मध्य होगा।
सेमीफाइनल मैच साल्हेवारपारा और डाकबंगला के बीच खेला गया जिसमें साल्हेवारपारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 55 रन का लक्ष्य डाकबंगला को दिया जिसे डाकबंगला ने सातवें ओवर में ही मैच 5 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल नवागांव और ब्राह्मणपारा के बीच खेला गया|ब्राह्मणपारा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और नवागांव को बैटिंग करने का आमंत्रण दिया जिसमें जिसमें नवागांव ने निर्धारित 10 ओवर में 72 रन बनाए और ब्राह्मणपारा इस लक्ष्य को पाने में नाकामयाब रहा और 13 रन से यह मैच नवागांव ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। डाकबंगला और नवागांव दोनों ही टीम अपने स्टार प्लेयर्स से सुसज्जित है| दोनों ही टीम के पास अच्छा खासा अनुभव है निश्चित ही फाइनल में एक कड़ा मुकाबला दोनों के बीच देखने को मिलेगा।

फाइनल महामुकाबला का आनंद लेने अतिथि के रूप में नगर निगम के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवांगन, विधायक रंजना साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाअध्यक्ष मोहन लालवानी, धमतरी निगम के सभापति अनुराग मसीह, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, युवा नेता आनंद पवार, पुलिस प्रशासन के अधिकारी व धमतरी जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष शरद रणसिंह, सचिव अजय बाबर, कोषाध्यक्ष राकेश दीवान, सतीशचंद्र  त्रिपाठी, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अध्यक्ष इजरायल खिलची, सकुश गुप्ता, इशाक उस्मान, अजय सोनवानी, मिलन साहू, जीत्तू साहू, समीर खान व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे|