ज्ञान अमृत स्कूल में आनलाइन पढ़ाई , छात्र हो रहे लाभान्वित

782

कोरोना के दौर में टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग : पांडे 

धमतरी | कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया परेशान को अपनी चपेट में ले लिया है | वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन ढूंढ रहे हैं | संक्रमण के कारण दुनिया भर में लाकडाउन का पालन किया जा रहा है | कोरोना के कारण सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है | छत्तीसगढ़ में मार्च माह से स्कूल कॉलेज बंद है । कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने छात्रो को जनरल प्रमोशन का लाभ दिया। स्कूलों में नया शिक्षण सत्र 16 जून से  शुरू हो जाता है लेकिन प्रदेश सरकार ने अब तक स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई तुंहर द्वार योजना की शुरुआत की है ।

इसके माध्यम से शासकीय स्कूलों के बच्चों को अध्ययन कराया जा रहा है । प्राइवेट स्कूलों में विभिन्न एप के माध्यम से पढ़ाई की  जा रही है । ऑनलाइन पढ़ाई  शिक्षक और छात्रो के लिए एक नया अनुभव है । शहर के कई स्कूलों मे आनलाइन पढ़ाई जारी है | ज्ञान अमृत स्कूल के प्रचार्य विनोद पांडे ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में पढ़ाई बंद है | बच्चों के भविष्य को देखते हुए  स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई है | क्लास 15 जुलाई से लगातार जारी है। cisco webex मीटिंग एप्प से आनलाइन क्लास  का संचालन किया जा रहा है | शिक्षक और छात्र  इससे जुड़ते हैं |

श्री पांडे ने आगे बताया कि सभी विषय के शिक्षक बारी-बारी से ऍप्स के माध्यम से बच्चों को अध्ययन कराते हैं ।ऑनलाइन क्लास से छात्र काफी लाभांवित हो रहे हैं। शिक्षक अफजल रिजवी कॉमर्स विषय, जगदीश सोनी गणित विज्ञान, नेहा पदमवार अंग्रेजी, सीमा रजक मैनेजमेंट, श्रद्धा मेश्राम संस्कृत, समाजिक ज्ञान का सब्जेक्ट ले रहे हैं ।उन्होंने आगे बताया कि इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के युग में ऑनलाइन क्लास से छात्रों को काफी फायदा हो रहा है। ऑनलाइन क्लास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो । छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन करना एक नया अनुभव है। कोरोना के दौर में टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग हो रहा है।