जैनमुनि पूर्णानंद सागर जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे सर्व गुजराती समाज के प्रदेशाध्यक्ष

163

सार्वजनिक जीवन और राष्ट्रहित के लिए सच्चे लोगो की आवश्यकता है जिसमें नरेंद्र मोदी अग्रणी है – आचार्य श्री

संत, ऋषि, मुनि है समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक एवं अमूल्य धरोहर – प्रीतेश गांधी

धमतरी | जैन मुनि खरतरगच्छाचार्य पूर्णानंद सागर सुरीश्वर जी एवं अन्य साध्वियों तरूणप्रभाश्री, सुमित्रा  जी, प्रियमित्रा  जी, मधुस्मिता श्री जी का चातुर्मास हेतु धमतरी शहर में विहार हुआ है। इस अवसर पर स्थानीय इतवारी बाजार के समीप स्थित जैन मंदिर में प्रतिदिन सुबह से भक्तिमय वातावरण का माहौल बना हुआ है। शहर में प्रवचन एवं आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा निरंतर प्रवाहित हो रही है

धमतरी शहर में जन्म लेकर धर्म पथ पर चलते हुए जैन मुनि एवं साध्वियो के रूप में भाई समेत चार बहनों ने आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए धमतरी शहर के गौरव के रूप में पूरे देश में स्थापित हो गए है और आगे चलकर शहर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आचार्य श्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन और राष्ट्रहित के लिए सच्चे लोगो की आवश्यकता है जिसमें नरेंद्र मोदी अग्रणी है। जो भारतीय संस्कृति को पुष्पित एवं पल्लवित कर रहे है। प्राचीन संस्कृति एवं विरासत को आगे लाने और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक है।

संतश्री एवं विदुषी जी से सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रितेश गांधी ने कहा कि संतश्री जी का परिवार धमतरी शहर का गौरव है। वे सभी धमतरी शहर से निकालर राष्ट्र को संस्कारित कर नागरिकों को समाज एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित कर रहे है। उनका सादगी भरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। आगे उन्होंने ने कहा कि समाज की दिशा एवं दशा को आध्यात्मिक जगत के ऋषि-मुनि एवं संत जन ही सुनिश्चित करते हैं। जिसमें जैन समाज के मुनियों व साध्वियों का त्याग, तपस्या एवं समर्पण अलौकिक, अद्भुत एवं अद्वितीय है। यह सभी हमारे समाज व राष्ट्र के पथ प्रदर्शक व अनमोल धरोहर है। इतवारी बाजार में स्थित जैन मंदिर में प्रतिदिन ज्ञान की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण पहुंच रहें है। इस अवसर पर गुजराती समाज के वरिष्ठ लखमशी भानुशाली, पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पार्षदगण एवं अन्य वरिष्ठ जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।