
देश के विकास की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर : सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
धमतरी । जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज स्थानीय आमातालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है और युवा पीढ़ी को दिशा देने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।
सिहावा विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर युवा शक्ति को उनकी प्रतिभा को तराशने के लिए प्लेटफॉर्म दिया है, जहां वे अपनी छिपी प्रतिभाओं को बाहर ला सके। इसी तरह प्रदेश के पारम्परिक खेलों को पुनर्जीवित करने सरकार छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक आयोजित कर हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी को मिलजुलकर खेलते हुए अपने जिला, प्रदेश और देश का गौरव ऊंचा करने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की पहल से छत्तीसगढ़ की पुरानी परम्पराओं को पुनर्जीवित करने ग्राम स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने का आव्हान किया। अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी 950 प्रतिभागियों को हुनर दिखाने का अवसर मिला है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी संभाग स्तरीय, तदुपरांत राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्रीमती उमा राज ने बताया कि आज आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने 15 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग में स्थानीय पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में 18 सांस्कृतिक विधाओं- लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी/कर्नाटक), शास्त्रीय वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम) गिटार, मणिपुरी, ओडिशी, भरतनाट्यम्, कत्थक, कुचीपुड़ी और वक्तृत्व कला में हिस्सा लिया। इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा, नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर), चित्रकला (छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्रण), वाद-विवाद (तात्कालिक/समसामयिक विषय) क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में तथा संभाग स्तरीय आयोजन में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी आगामी 12 जनवरी 2023 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपनी भागीदारी देंगे। इस अवसर पर सहायक संचालक कौशल विकास श्री शैलेन्द्र गुप्ता सहित व्यायाम शिक्षक, निर्णायक गण एवं काफी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।