
धमतरी। जलाराम बापा मंदिर में भगवान श्री गणेश, श्री राम दरबार,जलाराम बापा तथा राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 4 जून को 20 वर्ष पूरी हो रही है। इस अवसर पर 20 वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया है। कार्यक्रम में सुबह 7:30 बजे नियमित आरती, 9:30 से 12:00 बजे हवन पूजन, 12:00 बजे छप्पन भोग के दर्शन एवं राजभोग आरती, 12से 3 बजे तक महाप्रसाद, 4 से 6:30 बजे तक जलाराम सत्संग मंडली द्वारा भजन और शाम 6:45 बजे निमित्त आरती की जाएगी। हवन पूजन में यजमान भाविका एवं मेहुल पोपट, कोमल एवं मनीष तन्ना और युक्ति एवं मयूर गांधी होंगे।