Home Latest जमीन विवाद पर भाई की हत्या, पिता-पुत्र हिरासत में

जमीन विवाद पर भाई की हत्या, पिता-पुत्र हिरासत में

कोरबा । हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री में जमीन विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दर्री निवासी लक्ष्मी नारायण तिवारी की उसके बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी व उसके पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने जमीनी विवाद को लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। रविवार की सुबह जब हत्या की सूचना हरदीबाजार पुलिस को मिली तो हरदीबाजार थाना प्रभारी मयंक मिश्रा दलबल सहित पहुंचे और मामले की तहकीकात की तो मामले का पर्दाफाश हो गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के बड़े भाई व उसके पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।  लोगों के मुताबिक मामला जमीन विवाद का है जिसके चलते टंगिया से हमला कर लक्ष्मी नारायण तिवारी को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नारायण हमले के बाद काफी देर तक तड़पता रहा और बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाता रहा लेकिन हमलावरों के डर से कोई बचाने नहीं आया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version