
जनजातिय समाज के गौरव बिरसा मुंडा जी की जयंती पर विधायक रंजना साहू सहित विभिन्न जनों ने माल्यार्पण कर किये याद
बिरसा मुंडा जी ने देश को आजादी दिलाने दिए अपना अमूल्य योगदान: उमेश साहू
धमतरी । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनजातीय समाज के महान योद्धा बिरसा मुंडा जी की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मानने की घोषणा किया गया इस पावन अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बिरसा मुंडा जी की जयंती पर निज निवास में माल्यार्पण करते हुवे समस्त जनजातीय समाज की ओर जी देश के यसशवी प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुवे कहा की मुंडा जी जनजातीय समाज के गौरव है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए सर्वस्व निछावर करके गरीब किसान वर्ग दिन दुखीयों की मदद करने के लिए के अंग्रेज ज़ुल्मो के साथ-साथ ऐसे जागीरदार जिन्होंने किसानों का शोषण किए।
उनके खिलाफ जाकर भारत देश का बेटा होने का फर्ज निभाया हैं, बिरसा मुंडा जी ने नासिर्फ जनजाति समाज को उद्धार किए अपितु सर्वहित के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है उनका यह बलिदान देश को आजादी दिलाने के लिए समकालीन इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ जिससे अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उनके साथ होकर आजादी दिलाने में अपना सहयोग दिए। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि बिरसा मुंडा जी ने देश को आजादी दिलाने अपना अमूल्य योगदान दिए हैं, युवा पीढ़ी के लिए जनजाति समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने मुंडा जी की जानती पर नमन करते हुए उनके योगदान को याद किए। इस अवसर पर गोकरण साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी डीपेंद्र साहू, महामंत्री किर्तन मीनपाल, अमन राव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।