छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : नगरीय क्लस्टर स्तर (तीसरा चरण) पर खेलों का आयोजन 7 नवंबर को

82

धमतरी | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है,जो की प्रतियोगिता अब तीसरे चरण में पहुंच गई है। जहां खेलों का आयोजन नगरीय क्लस्टर स्तर पर होगा जिसमे धमतरी नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के खिलाड़ी हिसा लेंगे,
इन खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बड़े उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं,जो मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मनसा अनुरूप ओलंपिक खेलों का सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उल्लेखनीय है कि 6 चरणों में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लेवल-01 राजीव युवा मितान क्लब एवं लेवल- 02 जोन स्तर के सफल आयोजन के बाद लेवल-03 नगरीय क्लस्टर स्तर और इसके बाद जिला,संभाग और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तृतीय चरण (निकाय क्लस्टर) के सफल संचालन लिए निगम एवं नगर पंचायत से उप अभियंता एवं शिक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी
जिन खिलाड़ियों ने पहले एवं द्वितीय चरण में खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर तृतीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है उनका चौथे चरण में प्रवेश करने के लिए 7 नवंबर को एकलव्य खेल परिसर धमतरी में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खेलों का आयोजन किया गया है।
जिस के सफल संचालन के लिए विभिन्न खेलो के लिए धमतरी नगर निगम से गिल्ली डंडा कामता नागेंद्र ,पिटबुल आशीष शर्मा,लंगडी दौड़ कमलेश ठाकुर, कबड्डी लोमस देवांगन,संखली नमिता नागवंशी,खो-खो ज्योति साहू (भखारा),रस्सा करसी,लंबी कूद दोमेश्वर साहू (आमदी),बाटी 100 मीटर दौड़ भोजराज सिन्हा (कुरूद),बिल्ला भंवरा मोनेंद्र साठिया (मगरलोड)फुगड़ी,गेड़ी दौड़ झनक ऊईके(नगरी) के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वही रैफरी/निर्णायक के लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षको/शिक्षक हेमंत ठाकुर,जेपी देव,नवनीत पचोरी,गिरीश यशपाल,बिंदु यादव,शेष नारायण देवांगन, नूतन साहू, हरीश भू आर्य,लोकेश साहू,रूपल चंदेल,खेमेश्वर कुमार साहू,थामस कुमार साहू, टीका राम साहू,अनूप कुमार साहू,वर्षा केशवानी,गोविंदा गोपाल सिन्हा,लोकेश कुमार साहू,संतोष कुमार चौधरी,राहुल चौरे फूलचंद साहू,बबीता,कामता प्रसाद टिकेश साहू,प्रमोद रजक, इंद्र कुमार,धर्मेश चक्रधारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।