Home Crime चोरी की मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश रहा युवक पकड़ाया, कोतवाली पुलिस...

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश रहा युवक पकड़ाया, कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही 

धमतरी |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा त्यौहार के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में विगत दिनों कई मामलों में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर उनके कब्जे से चोरी गए माल मशरूका बरामद कर गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता मिली है।

गश्त के दरमियान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का नीले रंग की पल्सर 200 मोटरसाइकिल की बिक्री करने अंबेडकर चौक के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है| पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  थाना कोतवाली एवं सायबर तकनीकी सेल की संयुक्त टीम गठित  की गई|संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते कर संदिग्ध लड़के को पकड़कर पल्सर 200 मोटरसाइकिल एवं उसके दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की गई । पूछताछ में उसने अपना नाम अमन वाल्टर निवासी जिला अस्पताल के पीछे धमतरी बताया किंतु उसने मोटरसाइकिल के संबंध में संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दियाऔर न ही मोटरसाइकिल का दस्तावेज प्रस्तुत किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। युवक के खिलाफ  धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version