चुनावी बजट नही बल्कि देश को आगे ले जाने वाला बजट – भाजपा

78

चुनावी बजट नही बल्कि देश को आगे ले जाने वाला बजट – भाजपा

प्रमुख नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, मोदी जी का आभार माना 

धमतरी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिये संसद मे बजट पेश किया। उन्होंने देश वासियों को बधाई दी कि कोविड से उबरने के बाद भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने मे कामयाब हो सका। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि भारत का GDP ग्रोथ हो या राजकोषीय घाटा सभी कुछ बजट के अनुमान के अनुरूप रहा। देश मे प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। देश स्टार्ट अप्स के माध्यम से गुणात्मक रूप से प्रगति कर रहा है। वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किये गये बजट मे सभी वर्गों का पुरा पुरा ख्याल रखा गया है। किसानों के 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार हेतु 10 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। रेलवे के लिये पहली बार 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने कहा कि वित्त मंत्री ने ट्रांसपोर्ट इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए 75000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास के सालाना 10000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 35000 करोड़ ऊर्जा संचार हेतु बजट मे दिया गया। जिला महामन्त्री कविन्द्र जैन ने इस बजट पर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये बजट में 66% की वृद्धि करते हुए 79000 करोड़ का प्रावधान किया गया। 157 नये मेडिकल कॉलेज मे से सभी मे नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गयी। एकलव्य आवासीय विद्यालयों के लिये 39000 नये शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस बजट मे घोषणा की गयी। डॉ विथिका विश्वास, पार्षद धनीराम सोनकर ने बताया कि 2200 करोड़ रुपयों का प्रावधान हाई वैल्यू उद्यानिकी के लिए की गयी। महिला सम्मान बचत योजना शुरू किये जाने की घोषणा की गयी जिसमे 2 लाख तक की बचत पर 7.5% ब्याज मिलेगा। राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण योजना की अवधि एक साल और बढ़ाई गयी। आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद पांडे ने टैक्स मे राहत की बात करते हुए कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आय कर मे छुट की सीमा 3 लाख की गयी। साथ ही इस बजट की घोषणा के अनुसार वर्ष 2023-24 मे 7 लाख के अंदर तक की संपूर्ण आय पर कोई कर नही लगेगा। कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कटौती को 50000 रू तक और बढ़ाया गया। अनेक प्रकार के आर्थिक सुधार की नयी योजनाओं की भी घोषणा की गयी। पूर्व महापौर अर्चना चौबे किसान मोर्चा के रोहिताश मिश्रा ने भी बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बहुत से प्रावधान किये गये। कौशल विकास योजना, मनरेगा, पी एम विकास, मिलेट अनाज को प्रोत्साहन सहित बहुत सी योजनाएं इस बजट मे शामिल की गयी। यह बजट केवल चुनावी बजट न होकर देश को आगे ले जाने वाला बजट है।