चार दोस्त मिलकर दिये घटना को अंजाम, वाहन खरीदने के लिये अपने दोस्त का किये अपहरण

198

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चौकी बिरेझर क्षेत्र में हुये अपहरण के आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 दो आरोपी पूर्व में भी मोटर सायकल चोरी में हो चुके गिरफ्तार

 सायबर सेल व चौकी बिरेझर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही

 आरोपियो द्वारा अपरण कर फिरौती के मांगे थे 20 लाख रूपये

 घटना में प्रयुक्त आई 20 हुन्डई कार CG.16 CG-3035 भी किया गया जप्त

धमतरी | प्रार्थी नारायण साहू पिता स्व० प्रेमलाल साहू उम्र 44 वर्ष साकिन अछोटी थाना कुरूद जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाबालिक पुत्र को दिनांक 21.06.2022 को किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर 20,00000/- रूपये फिरौती की मांग किये है रिपोर्ट पर अपराध कमांक 421 / 22 धारा 363.384 ए भादवि. पंजीबद्ध किया गया था तथा तत्काल अपहृत बालक को बरामद किया गया था।
जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा आरोपियों के पतासाजी एवं कार्यवाही हेतु बिरेझर पुलिस एवं सायबर टीम को सख्त निर्देश दिया गया था।
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू एवं एसडीओपी.कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन
में सायबर टीम एवं चौकी बिरेझर के संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर
आरोपियों का पता तलाश कर संदेही आरोपियों 01 तोषण ठाकुर पिता कौशल ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी साईनाथ कालोनी कोटा रायपुर 02 सुरेन्द्र साहू पिता पुन्नीराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी केन्द्रीय जल योजना भवानी नगर कोटा रायपुर एवं दो अन्य विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का तरीका आरोपियों द्वारा अपने वाहन खरीदने के लिये अपने दोस्त का अपहरण कर उसके परीजन से फिरौती की रकम मांगने का अपराधिक षडयंत्र कर सुनियोजित तरीका से अपहृत बालक के लोकेशन उसके परिजन एवं दोस्तो से लेकर अपने साथी आरोपियों को शेयर करते थे तब शेष आरोपी द्वारा अपहृता का पीछा कर उसे अपहरण कर उसके परीजन से 20 लाख रुपये की मांग किये प्रार्थी द्वारा धमतरी पुलिस को सूचना देने पर धमतरी पुलिस द्वारा तत्काल सभी तरफ नाकाबंदी करने पर पुलिस सक्रीय होने की जानकारी आरोपियों को मिलने पर आरोपियों द्वारा अपहृत को बेरला क्षेत्र में डरा धमका कर छोड़ देने पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया था।

नाम आरोपी –  01 तोषण ठाकुर पिता कौशल ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी साईनाथ कालोनी कोटा रायपुर 02. सुरेन्द्र साहू पिता पुन्नीराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी केन्द्रीय जल योजना भवानी नगर कोटा रायपुर

03. दो विधि विरुद्ध बालक घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त-आई 20 हुन्डई कार CG.16 CG3035

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी उपनिरी० नरेश बजारे सउनि अनिल यदु प्रभार देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, धीरज उड़सेना, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, कृष्ण कन्हैया पाटिल, वीरेन्द्र सोनकर एवं चौकी बिरेझर से प्रभारी उपनिरीत गोवर्धन ठाकुर सउनि जगदीश सोनवानी प्र०आर० सोहन ध्रुव शेष नारायण पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।